देशभर के वकीलों को काले कोट या गाउन से मिली छूट!

 


                               


बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कोरोना के चलते की घोषणा
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोरोना के मद्देनजर वकीलों को काले कपड़े पहनने से छूट देने के एक दिन बाद, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश भर के वकीलों को परंपरागत काले कोट या गाउन पहनने की आवश्यकता नहीं होगी। बीसीआई ने एक प्रशासनिक आदेश में कहा, ‘सभी अधिवक्ता वर्तमान में सभी हाईकोर्ट और सभी न्यायालयों, न्यायाधिकरणों के समक्ष सुनवाई या कार्यवाही के दौरान ‘सादी सफेद शर्ट/ सफेद सलवार कमीज/ सफेद साड़ी के साथ प्लेन नेक बैंड पहन सकते हैं। बीसीआई ने कहा कि प्रशासनिक आदेश तब तक यथावत‍् रहेगा जब तक कि COVID-19 महामारी प्रकोप है या इस बारे कोई अन्य आदेश पारित नहीं हो जाता।


Post a Comment

और नया पुराने