गुजरात की ओर इशारा करते हुए आप सांसद ने दी भाजपा नेताओं को नसीहत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भाजपा नेताओं द्वारा दिल्ली में केजरीवाल सरकार के इंतजामों पर सवाल उठाने को लेकर अब आम आदमी पार्टी भी मैदान में आ गई है। पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेताओं को गुजरात की सड़कों पर मजदूरों की परेशानियां नजर नहीं आती हैं, लेकिन दिल्ली में बेहतरीन सुविधाओं पर सवाल उठाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। 
इसके साथ ही संजय सिंह ने केंद्र की आर्थिक पैकेज पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली सरकार के कामों को भी अपना बताकर वाहवाही लूटने की कोशिश की, लेकिन केंद्र की ओर से दिल्ली को आर्थिक पैकेज में कुछ नहीं दिया है। सिंह ने कहा अब तक दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने एक करोड़ लोगों को राशन दिया है। 
 
आप सांसद ने कहा कि दिल्ली के सरकार के सेल्टर होम की फोटो वित्तमंत्री अपनी पत्रकार वार्ता में दिखाती हैं। केंद्र सरकार के पैकेज में दिल्ली के काम गिनाए जा रहे हैं और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी हमारी आलोचना करते हैं। केंद्र को चाहिए था कि मजदूरों को बिना पैसे के रेलवे में यात्रा कराते और उन्हें घर पहुंचाते। रेहडी वालों को कर्ज देने को पैकेज बताया जा रहा है। सरकार को चाहिए था कि गरीबों के खातों में पैसा पहुंचाया जाता। 
बकौल संजय सिंह, 'गुजरात में प्रवासी मजदूरों का आक्रोश सड़को पर दिख रहा है "ना उनके खाने का इंतज़ाम ना उनके जाने का इंतज़ाम" लेकिन भाजपा नेताओं को सिर्फ दिल्ली में कमी नज़र आती है।राशन, आर्थिक मदद से लेकर चिकित्सीय सुविधा तक में दिल्ली की केजरीवाल सरकार सबसे आगे है।'


आप ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कोरोना महामारी में एक तरफ जहाँ India बाहर निकलने के लिए आतुर हैं। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर चलता एक ऐसा भारत भी है जो भूख से परेशान है। ऐसे दौर में केजरीवालl की सरकार देश की एकलौती ऐसी सरकार है जिसने मजदूरों के खाने से लेकर उनके रहने तक का उच्च स्तरीय इंतजाम किया है।'
उधर, केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर महिलाओं, दलितों, शोषितों व कुछ विशेष समुदाय के लोगों को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके निशाना बनाया जा रहा है। जिससे धार्मिक उन्माद, द्वेष व भेदभाव को बढ़ावा मिल रहा है। @WhatsApp, @TwitterIndia, FB को शिकायत की कि ऐसे मामलों को तुरंत संज्ञान मे लेकर कार्यवाही की जाए।'


Post a Comment

أحدث أقدم