'हेडलाइन' तो दे दी पर 'हेल्पलाइन' का है इंतजार, पीएम मोदी के ऐलान पर कांग्रेस बोली


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है। पीएम ने कहा है कि यह जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर है। लेकिन इसका खुलासा पीएम ने नहीं किया है कि इसका फायदा किस तरह से किस को होने जा रहा है। इसका ऐलान आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को करना होगा। इस पर कांग्रेस ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है। 
कांग्रेस का अभी भी केंद्र की मोदी सरकार पर भरोसा नहीं हो रहा है। पार्टी का कहना है कि पीएम ने  'हेडलाइन' तो दे दी है, लेकिन देश को 'मदद की हेल्पलाइन' का इंतजार है। वादे से हक़ीक़त तक का सफ़र पूरा होने का इंतज़ार रहेगा। बता दें कि विपक्ष की निगाहें अब सीतारमण की चरणबद्ध घोषणाओं पर होंगी। इसके बाद ही विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज पर सटीक प्रतिक्रियाएं दे पाएगा। अभी सभी विपक्षी दल वेट एंड वॉच की स्थिति में है। 
लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा है, मा. मोदी जी, आपने सम्बोधन से मीडिया को ख़बर बनाने को “हेडलाइन” तो दे दी पर देश को “मदद की हेल्पलाइन” का इंतज़ार है। वादे से हक़ीक़त तक का सफ़र पूरा होने का इंतज़ार रहेगा।
अपने दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, 'मा. मोदी जी, घर वापसी करते लाखों प्रवासी मज़दूर भाईयों को राहत, घाव पर मरहम, आर्थिक सहायता व सुरक्षित घर लौटने की मदद पहली ज़रूरत है। उम्मीद थी आज आप इसकी घोषणा करेंगे। देश राष्ट्रनिर्माता मज़दूरों व श्रमिकों के प्रति आपकी निठुरता व असवेंदनशीलता से निराश है।'


Post a Comment

أحدث أقدم