कोरोना संक्रमण : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- लंबी लड़ाई के लिए रहें तैयार


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए आगे आएं।


इन राज्यों में की सीधी बात
कोरोना को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खासकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, और मध्य प्रदेश के पार्टी प्रमुखों, पदाधिकारियों एवं जिला पंचायत अध्यक्षों तक से सीधे बात की। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें इस लड़ाई को किसी भी तरह से कमजोर नहीं पडने देना है। अच्छा काम कभी जाया नहीं जाता। हम मानवता के काम में जुटे हैं और आगे भी इसी तरह से इस महान कार्य में जुटे रहना है, क्योंकि हमारे लिए सेवा ही परम धर्म है। नड्डा ने कहा कि हमें इस अभियान में थक कर रुकना नहीं है। हमें समाज का रोल मॉडल बनना है। हम बिना मास्क पहने न निकलें, खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें।


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमें मानसिक रूप से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना है। लोगों की जितनी सेवा हम से हो सके, हमें करना है, इससे पीछे नहीं हटना है। मानवता को ध्यान में रखते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग कर उनकी समस्याओं के समाधान के उपाय करने हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको साथ लेते हुए सभी राज्यों की परिस्थितियों को समझते हुए सभी मुख्यमंत्रियों को साथ लेकर टीम इंडिया की भावना से जिस तरह कार्य किया है, वह दुनिया में मिसाल बनने वाला है।


नड्डा ने कहा कि फेस कवर का वितरण, पीएम केयर्स और आरोग्य सेतु एप से लोगों को जोडऩे में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शानदार काम किया है। कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने की मुहिम भी सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सेवा, समर्पण और सहयोग का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। 


Post a Comment

أحدث أقدم