कोरोना संक्रमण : देश में 63,469 संक्रमित, अबतक 2,111 लोगों की मौत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों में 3277 नए मामले सामने आए और 128 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 63,449 पर पहुंच चुका है जिसमें से 41,866 मामले सक्रिय है, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 19,421 है वह इस खतरनाक वायरस से अब तक 2,111 लोगों की जान जा चुकी है।


दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गये।
बसपा प्रमुख मायावती की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का ASI कोरोना संक्रमित।
मुंबई के आर्थर रोड जेल में 81 कैदी मिले कोरोना संक्रमित।
ITBP में पिछले 24 घंटों में 56 नए कोरोना मरीज, अब तक 156 संक्रमित।
महाराष्ट्र: 24 घंटों में धारावी में 26 नए कोरोना वायरस के मामले, 2 की मौत।
दिल्ली के शालीमार बाग थाने के एडिशनल एसएचओ कोरोना संक्रमित।
कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 848 हुई, अब तक 31 की मौत।
हरियाणा में कोरोना के 20 नए केस सामने आए, राज्य में करीब 700 मरीज।
एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव, 72 घंटे पहले हुए टेस्ट थे। 
आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 50 नए केस, मरीजों की संख्या 1980 पहुंची। 
चंडीगढ़ में कोरोना के 3 नए मामलों की पुष्टि, मरीजों की संख्या 173 पहुंची। 
ओडिशा में कोरोना के 58 नए केस, मरीजों की संख्या 352 पहुंची। 
दिल्ली के खजूरी खास थाने के 6 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
त्रिपुरा में 17 नए बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा बढ़कर 119 हुआ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 163 नए मामले, अब तक 3373 संक्रमित। 


महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है, जहां संक्रमितों की संख्या 20, 228 हो चुकी है, वहीं 779 लोगों ने अपनी जान गवा दी, जबकि 3800 लोग खुद को बचाने में कामयाब हो पाए हैं। गुजरात में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक मामले सामने आए हैं यहां 472 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2091 लोग ठीक है।


दिल्ली के हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं यहां  6,542 मामले संक्रमण के मामले है वहीं 75 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 2020 है। तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 6,535 हो चुकी है मरने वालों की संख्या 44 है। राजस्थान में 3,708 लोग कोरोना की चपेट में हैं जबकि 106 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है वहीं 2162 लोगों को बचा लिया गया है।


17 मई तक है लॉक डाउन
वहींं देश में लॉक डाउन के कारण काफी सख्ती से काम किया जा रहा है,लॉक डाउन के बीच दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है, लॉक डाउन 17 मई तक लगाई गई है। वहीं ओडिशा में 58 और नए मामले सामने आए हैं इसी के साथ यहां कोरोना के कुल 392 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सक्रिय मामला 281 है जबकि 3 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।


Post a Comment

और नया पुराने