आतंकी घुसपैठ का प्रयास नाकाम, उरी में गोलाबारी


जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन


सीमा पर नौगाम इलाके में पाक सेना ने रविवार को 10 से 12 आतंकियों को इस ओर धकेलने की कोशिश की। इस प्रयास को भारतीय जवानों ने नाकाम बना दिया। हालांकि बौखलाई हुई पाक सेना ने उरी सेक्टर में मोर्चा खोल कर नागरिक व सैनिक ठिकानों को निशाना बना भीषण गोलाबारी आरंभ कर दी है। सेना अधिकारियों ने बताया कि पाक सेना ने कुपवाड़ा में नौगाम इलाके में आतंकियों के एक जत्थे को भारी हथियारों के साथ इस ओर भेजने की कोशिश की। वे एलओसी को क्रास कर कुछ मीटर भीतर आ गए थे। भारतीय जवानों ने जब उन्हें ललकारा तो वे अपना कुछ सामान छोड़ पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के इलाके में भाग गए। सूत्रों के मुताबिक, इन घुसपैठियों के साथ कुछ देर गोलीबारी भी हुई थी। दूसरी ओर पाकिस्तान सेना ने उत्तरी कश्मीर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए उड़ी सेक्टर के अंतर्गत एलओसी के साथ सटी अग्रिम भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय जवान भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर 12.15 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान की इस गोलाबारी से भारतीय ठिकानों में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। अलबत्ता भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।


Post a Comment

और नया पुराने