भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक बने एनएसएफ निदेशक


वाशिंगटन। 


अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल के मशहूर अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. सेतुरमन पंचनाथन की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के गैर चिकित्सा क्षेत्र में मौलिक अनुसंधान को सहयोग पहुंचाने वाले शीर्ष अमेरिकी संगठन राष्ट्रीय विज्ञान न्यास (एनएसएफ) के निदेशक के रूप में नियुक्ति पर मुहर लगायी है। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के 58 वर्षीय वैज्ञानिक पंचनाथन की अगुवाई करेंगे। एनएसएफ शीर्ष अमेरिकी विज्ञान वित्तपोषण निकाय है जिसका वार्षिक बजट 7.4 अरब डालर बजट है। अपने दोस्तों एवं परिवार के बीच ‘पंच’ नाम से चर्चित सेतुरमन एक ऐसे बदलावकारी नेता समझे जाते हैं जिनके मानव केंद्रित प्रयास से वैश्विक स्तर पर सकारात्मक बदलाव आये हैं। शुक्रवार को तीक्ष्ण राजनीतिक विभाजन के बावजूद अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से उनकी नियुक्ति की पुष्टि की जो वर्तमान कांग्रेस में एक दुर्लभ घटना है।


 


Post a Comment

और नया पुराने