एक वर्ष में एक साथ कई स्कूलों से एक करोड़ वेतन पाने वाली टीचर पर केस दर्ज


सहारनपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


यूपी में अलग-अलग स्कूलों में हाजिरी दिखाकर एक साल में कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक का वेतन प्राप्त करने के मामले में सुर्खियों में चल रही शिक्षिका अनामिका पर सहारनपुर जिले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसा आरोप है कि शिक्षिका ने प्रयागराज से लेकर सहारनपुर तक कई स्कूलों में एक साथ नौकरी की। अब उसकी सहारनपुर के मुजफ्फराबाद में कस्तूरबा गांधी स्कूल में भी तैनाती पाई गई है और वहां से उसने एक लाख 17 हजार रुपये का वेतन प्राप्त किया। गौरतलब है कि कई जनपदों के स्कूलों में एक साथ नौकरी करने वाली शिक्षिका अनामिका पर एक वर्ष में करीब एक करोड़ रूपये से अधिक का वेतन सरकारी खजाने से प्राप्त करने का आरोप है। इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अनामिका ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर काम किया था। जब उसके शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गई तो वे फर्जी निकले। उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक आदित्य नारायण शर्मा ने जनकपुरी थाने में शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अनामिका ने यहां से अगस्त 2019 से जनवरी 2020 तक एक लाख 17 हजार रुपये का वेतन पाया।


Post a Comment

और नया पुराने