मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों का किया गया चालान 


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


लॉक डाउन खुलने पर कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा छोटी लाइन फाटक से रामपुर ग्वारीघाट तक मैन रोड में मास्क न पहन कर घूमने वाले नागरिकों की चालान की कार्यवाही की गई। जिसमें 56 चालान नागरिकों के कर उनसे 4 हजार 5 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इस संबंध में निगमायुक्त आशीष कुमार ने मुख्यालय सहित सभी संभागों को प्रतिदिन 25-25 चालान करने के निर्देश भी दिये हैं। कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी तथा अतिक्रमण दल के सागर बोरकर, मुन्ना खान एवं विमल कृष्ण मिश्रा, प्रीतेश मसोडकर, सुश्री अगस्ते, संतोष गौर की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार संभाग क्रमांक 5, संभाग क्रमांक 9 लालमाटी एवं संभाग क्रमांक 8 के अंतर्गत मास्क का उपयोग नहीं करते हुए व्यापार करने वाले व्यापारियों एवं बिना मास्क के बाहर घूमने वाले नागरिकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 52 व्यक्तियों के चालान काटे गए तथा 3 हजार 2 सौ 10 रूपये जुर्माना किया गया। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती, संभागीय अधिकारी  आलोक शुक्ला, अनिल कुमार मिश्रा, हिटलर अर्खेल, उमाकांत शर्मा एवं मनीष पटैल आदि उपस्थित रहे।  
 


Post a Comment

और नया पुराने