मुठभेड़ में हिज़बुल का टाॅप कमांडर फारुक सहित 5 आतंकी ढेर



जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 


सुरक्षाबलों ने कश्मीर के शोपियां में हिज़बुल मुजाहिदीन के टाॅप कमांडर फारुक अहमद भट‍्ट ऊर्फ नली समेत 5 हिज़्ब आतंकियों को ढेर करने में सफलता पायी है। टाॅप कमांडर फारुक अहमद ए++ कैटेगरी का आतंकी था। वह कुलगाम के यारीपोरा का रहने वाला था। वह पिछले माह सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार हो गया था। आज वह अपने साथियों सहित सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ गया। उनके पास से 3 एके-47 और 2 पिस्तौल बरामद हुए हैं। फारूक 2015 से क्षेत्र में सक्रिय था। दो अन्य आतंकियों की पहचान सकलेन अहमद निवासी रेबन अौर सफैयत अमीन नायक निवासी बाबापोरा के तौर पर हुई है। अन्य 2 की पहचान अभी नहीं हो पायी है।
इस तरह हुआ एनकाउंटर
सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन गांव में आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सेना की 1-आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। पत्थरबाजों को घटनास्थल पर एकत्र होने से रोकने की खातिर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई थी और इंटरनेट बंद कर दिया गया था। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात भी कही। लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और 5 आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।


Post a Comment

और नया पुराने