राज्यसभा चुनाव: पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित विधायक ने डाला वोट



भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


पूरे देश में लोग इस कोरोना वायरस के साये में जीने को मजबूर हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घण्टे में  13 हजार से भी नए मामले सामने आए हैं। इस बीच राज्यसभा की 19 सीटों पर चुनाव कराए गए। प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित विधायक ने भो वोट डाला। कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहन कर मतदान करने विधानसभा भवन पहुंचे। हाल ही में विधायक कुणाल चौधरी संक्रमित पाए गए थे।
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक़्विपमेंट यानी पीपीई किट पहनकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वे कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे और अब भी उनका इलाज जारी है। पार्टी की आवश्यकता समझते हुए उन्होंने अपने वोट का महत्व समझा और वोट डाला। 


सेनिटाइज किया गया पूरा मतदान स्थल


जब विधायक कुणाल चौधरी ने वोट डाल दिया तो उसके बाद पूरे क्षेत्र को अच्छी तरह सेनिटाइज किया गया। वोटिंग डालने वाले इलाके और पूरे मेन गेट को सैनिटाइज किया गया, ताकि किसी और को खतरा ना हो। राज्यसभा चुनाव में सामाजिक दूरी का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि किसी को कोई खतरा उत्पन्न न हो। विधायक के कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों को उम्मीद नहीं थी कि वे भी वोट डालेंगे। हालांकि उनके पहुंचते ही गहमागहमी तेज हो गयी थी।


Post a Comment

أحدث أقدم