सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्तूबर को


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण स्थगित हुईं सिविल सेवा की 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अक्तूबर को किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यह घोषणा की। यूपीएससी ने कहा कि पिछले वर्ष की सिविल सेवा एवं मुख्य परीक्षा के जरिए चुने गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा। इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते यह टल गई थी। कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा उन संदेहों को दूर कर देगी कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। सिविल सेवा परीक्षा हर साल 3 चरणों-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-में आयोजित होती है।


Post a Comment

أحدث أقدم