जबलपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह का गुरूवार 13 फरवरी की रात कटनी से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा।
प्रभारी मंत्री यहां शुक्रवार 14 फरवरी की सुबह 9.30 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं भेंट करेंगे तथा सुबह 10.10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कैंटीन केंटीन का एवं महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित विक्रय केन्द्र का शुभारंभ करेंगे ।
प्रभारी मंत्री सुबह 10.30 बजे जबलपुर से खुडावल के लिए रवाना होंगे। श्री सिंह खुडावल में सुबह 11.15 बजे शहीद अश्विनी काछी के शहादत के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल तथा दोपहर 12.30 बजे मझौली विकासखण्ड के ग्राम रानीताल में आपकी सरकार आपके द्वार योजना एवं जय किसान ऋण माफी योजना के तहत आयोजित शिविर में हिस्सा लेंगे । प्रभारी मंत्री दोपहर 4 बजे सुभाष नगर महाराजपुर में इंडियन आर्मी शहीद कप के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे तथा शाम 5.30 बजे श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर से भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
إرسال تعليق