अमृत परियोजना के अंतर्गत टंकियों के मिलान कार्य एवं 16 इंची पाइपलाइन के लीकेज सुधार कार्य के चलते बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति,
जबलपुर । जल विभाग के कार्यपालन यंत्री पुरूषोत्तम तिवारी ने बताया कि अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन-अमृत परियोजना के अंतर्गत बिलपुरा, मड़ई, मानेगांव, की नवनिर्मित पानी की टंकियों का मिलान कार्य एवं रांझी पंप हाउस की 16 इंच पाइप लाइन के लीकेज सुधार का कार्य भी किया जायेगा, इसलिए परियट जलाशय से जलापूर्ति बंद रखी रखने के कारण दिनांक 16 फरवरी को रांझी जलशोधन संयंत्र से सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जिससे सुरक्षा संस्थानों जी.सी.एफ. फैक्ट्री, व्हीकल फैक्ट्री, छटवी बटालियन रांझी , छावनी परिषद, करौंदी, उदय नगर, संजय नगर, कुलिहिल टैंक, संजय नगर रांझी , बजरंग नगर, ओवर हेड टैंक रांझी, रांझी शमशानघाट की टंकी, बिलपुरा आदि उच्चस्तरीय टंकिया नहीं भरी जाएँगी, इसलिए इन वार्डो अम्बेडकर वार्ड, चन्द्रशेखर सिंह वार्ड, भगत सिंह वार्ड, महर्षि सुदर्शन वार्ड, गोकलपुर वार्ड, शोभापुर वार्ड, लाला लाजपत राय वार्ड, लालमाटी वार्ड, द्वारका नगर वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, सिद्ध बाबा वार्ड, शीतला माई वार्ड, आचार्य बिनोवा भावे वार्ड, डॉं. राधाकृष्णन वार्ड, खेरमाई वार्ड, हनुमानताल वार्ड, संजय नगर टंकी के कुछ क्षेत्र इत्यादि में 16 फरवरी को सांयकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। महापौर डॉ. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले और जलप्रभारी श्रीराम शुक्ला ने जलापूर्ति बाधित होने से नागरिकों को होने वाली परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें