नई दिल्ली। अब दिल्ली में सम्पत्तियों का पंजीकरण और दाखिल खारिज की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा और लोगों को मोबाइल पर भी म्यूटेशन का समय मिल जाएगा। सभी संपत्तियों के लिए यूनिक आईडी जारी करने पर जोर दिया गया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में वीरवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सम्पत्तियों की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया पूरी दिल्ली में मार्च तक लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
ईज ऑफ डुइंग बिजनेस पर अफसरों के साथ एलजी की बैठक
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा और लोगों को मोबाइल पर ही म्यूटेशन का समय मिल जाएगा। उपराज्यपाल ने संपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने और सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में अधिकतम सुविधा क्या हो इसकी सूची तैयार करने को कहा है।
शिकायतों के लिए ई-फाइलिंग की सुविधा
वहीं, उपराज्यपाल को जानकारी दी गई कि ई-डिस्ट्रिक्ट के तहत कई सुविधाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं। इसमें भूमि की स्थिति और एनओसी की प्रक्रिया भी शामिल है। लोग राजस्व विभाग की वेबसाइट पर खरीदी जाने वाली भूमि की स्थिति को देख सकते हैं और खरीदने वाली संपत्ति में कितनी स्टांप डयूटी लगेगी, यह भी ऑनलाइन जान सकते हैं।
अधिकारियों ने उपराज्यपाल को जानकारी दी कि सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में लोगों को सुविधा कैसी लगी, इसका फीडबैक भी लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए तय तारीख पर नहीं पहुंचने पर नई तारीख दोबारा ऑनलाइन मिलेगी। अगर पूरी प्रक्रिया में कोई असुविधा हुई तो ऑनलाइन जानकारी संबंधित अधिकारी को दी जा सकेगी।
एक टिप्पणी भेजें