गार्डन जैसा लगता है  बरगी  का मुक्ति धाम 


 सर्व सुविधा युक्त मुक्तिधाम को रुक कर देख रहे लोग l 
 
जबलपुर/बरगी नगर l अमूमन ग्रामीण क्षेत्र में एक अच्छे सर्व सुविधा युक्त व्यवस्थित मुक्तिधाम की परिकल्पना के बारे में बहुत कम ही लोग सोचते हैं पर जीवन का आखिरी सत्य यही है l जबलपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली लगभग 88 ग्राम पंचायतों में शायद ही ऐसी नजीर कहीं देखने मिली हो जो इस समय ग्राम पंचायत बरगी मैं चरितार्थ हो रही है l  अब इससे सरपंच की रचनात्मकता कहे या कल्पनाशीलता की उनके द्वारा अपनी पंचायत में कराए जा रहे मुक्तिधाम निर्माण को  राहगीर एक बारगी रुक  कर  जरूर देख रहे हैं और कौतूहल बस यह जरूर कहते हैं कि हमने ऐसा मुक्तिधाम नहीं देखा और बरबस ही  आमजन सराहना करने से नहीं थक रहे प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 15 से अट्ठारह लाख की लागत लगाकर शांति धाम का ऐसा निर्माण कराया जा रहा है जो कि शायद पिछली 20 पंचवर्षीय योजनाओं में  किसी सरपंच द्वारा नहीं कराया गया होगा l सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि यह सब सरपंच संतोष सिंह परिहार  की दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत हो रहा है क्योंकि अभी तक किसी भी निर्माण के लिए  किसी भी शासकीय मद से  कोई भी राशि स्वीकृत नहीं की गई है सिर्फ जनभागीदारी और रोजगार गारंटी से शुरू हुआ एक छोटा सा प्रयास इतना भव्य रुप ले लेगा यह दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए भी शायद एक नजीर साबित  होगी


 सुंदर और मनोरम  दिखेगा मुक्तिधाम ------ 


ग्राम पंचायत बरगी में निर्माणाधीन मुक्तिधाम पिछले 100 सालों से उसी पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत चला आ रहा था पर बरगी सरपंच संतोष सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में नवाचार करते हुए 3 नए टीन शेड दाह संस्कार के लिए बनवाए गए हैं जिसमें दाह संस्कार स्थल पर फायर ब्रिक्स लगवाए गए हैं जो कि बहुत ही विकसित दाह संस्कार स्थलों में बड़े शहरों में ही देखे जाते हैं साथ ही पूरे मुक्तिधाम स्थल पर छह हजार स्क्वायर फिट में पेवर ब्लॉक लाल पत्थर बिछाए गए हैं साथ ही पूरे परिसर में तार फेंसिंग की बाउंड्री वॉल और गेट लगाया गया है जिससे आवारा मवेशी और असामाजिक तत्वों से मुक्तिधाम स्थल को सुरक्षित किया जा सके डेढ़ किलोमीटर दूर से पाइप लाइन बिछाकर यहां 24 घंटे पानी की सप्लाई की व्यवस्था की गई है पक्का शांति सभागार कक्ष,  चार हजार स्क्वायर फिट में सुव्यवस्थित गार्डन ,गार्डन में पंच तत्व लकड़ियों के पौधे, शांति धाम स्थल के बाजू से गुजरने वाले बरसाती नाले को ब्लॉक कर तालाब और पिचिंग निर्माण भी कराया गया है l  बरगी के लोगों का कहना है कि शांति धाम गार्डन में सुंदर फूल खिलेंगे तब सभी की अंतरात्मा खिल उठेगी और मन प्रफुल्लित हो जाएगा  यह कार्य बरगी सरपंच के कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में गिना जाएगा 
 
बैठ सकते हैं 1000 लोग ---


 इस पूरे मुक्तिधाम निर्माण में सबसे अच्छी बात यह है कि विपरीत मौसमों में भी यह मुक्तिधाम पूरी तरह से अनुकूल है बरसात के दिनों में भी लगभग 1000 लोग इस मुक्तिधाम स्थल पर आराम से एक साथ बैठकर  अंतिम संस्कार की क्रिया पूर्ण  कर सकते हैं 
 
जल संकट से मिलेगी मुक्ति -


 शांति धाम निर्माण का सबसे प्लस प्वाइंट यह है कि जिस बरसाती नाले को यहां रोककर तालाब निर्माण कराया गया है उस तालाब से अब जंगली जानवर, पालतू तथा आवारा मवेशियों के लिए  12 महीने पेयजल की व्यवस्था बनी रहेगी


Post a Comment

Previous Post Next Post