कच्‍चा चिट्ठा खोला तो कहीं के नहीं रहेंगे, अब बाबूलाल ने प्रदीप यादव को चेताया


 


रांची । Babulal Joins BJP झाविमो को कांग्रेस की झोली में डालना चाहते थे प्रदीप यादव। झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है। पूर्व सीएम बाबूलाल ने शुक्रवार को रांची में कहा कि झाविमो से निष्कासित प्रदीप यादव पार्टी का विलय कांग्रेस में कराना चाहते थे। इसलिए वे विधायक बंधु तिर्की के साथ कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ा रहे थे। झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रदीप यादव स्वयं पर संयम रखें, अनाप-शनाप न बोलें। झाविमो ने उनका कच्चा चिट्ठा खोलना शुरू किया तो वे कहीं के न रहेंगे। बीते दिन प्रदीप यादव की ओर से बाबूलाल को गली-मोहल्‍ला टाइप नेता बताने पर बाबूलाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी।


Post a Comment

और नया पुराने