नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद 1000 रूपये के नोटों की जगह चलन में आए 2000 नोट जल्द बंद होने वाले हैं! ऐसा करने के लिए बैंकों द्वारा अपने एटीएम मशीनों में 2000 के नोटों को हटा कर 500 के नोटों को रखने की प्रकिया बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है। खबरों की माने तो देश भर के 2.40 लाख एटीएम मशीनों को बड़े पैमाने पर खंगाल कर उनमें 2000 रुपये के नोटों की जगह 500 रूपये के नोट रखने की तैयारी चल रही है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि 2000 के नोट अब बंद हो जायेंगे!
ऐसे किया जायेगा बदलाव
दरअसल, एटीएम मशीन के अंदर चार कैसेट होते हैं जिनमें 2000, 500, 200 और 100 रुपये के नोट रखे जाते हैं। अब नई व्यवस्था के अनुसार पहले तीन कैसेट में 500 रुपये के नोट रखे जाएंगे और चौथे में 200 या 100 रुपये के नोट रखे जा रहे हैं। सभी बैंकों को आदेश मिले हैं कि वो अपने एटीएम मशीनों से 2000 वाला कैसेट जल्द से जल्द हटा दें।
वापस भेजे जायेंगे 2000 के नोट
बताया जा रहा है कि इन नोटों को बदल कर जो नए 2000 के नोट आएंगे, उन्हें बैंकों के करेंसी चेस्ट में रखा जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस करेंसी को रिजर्व बैंक के वॉल्ट में वापस भेजा जा सकता है। ये प्रकिया एक साल तक चलेगी। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2017 की शुरुआत में देशभर में कुल जारी नोटों में तकरीबन 50 फीसदी हिस्सा 2000 के नोटों का था। लेकिन वित्तीय वर्ष 2019 में कुल जारी नोटों में 51 फीसदी हिस्सा 500 रुपये के नोट का हो गया।
चलन से बाहर होंगे नोट
वहीँ ये बात भी सामने आ रही है कि 2000 रुपये के नोट कानूनी रूप से बंद नहीं होंगे, लेकिन इन्हें चलन से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा एटीएम के कैसेट को बदलने का काम साल भर में पूरा किया जायेगा। यहां बैंकों का ग्राहकों के लिए यही कहना है कि ये एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे घबराने की जरूरत नहीं है।
आरबीआई ने किया साफ
वहीँ, इस बारे में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और बैंक साफ तौर पर कह रहे हैं कि नोटों को सिर्फ एटीएम से हटाया जा रहा है, ये बंद नहीं होंगे। नोटों को हटाने का कारण ये हैं कि ज्यादातर लोगों को इसका फुटकर लेने में समस्या होती है। बड़े नोट को बड़े लेनदेन में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
RBI देगा ग्राहकों को अलर्ट
नोटों के बदलाव को लेकर RBI से लेकर SBI तक सभी ग्राहकों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है। 2000 रुपए का नोट बंद नहीं हुआ है और न होगा। किसी भी तरह ही अफवाह पर ध्यान न दें और न ही झूठी खबरों को फैलाएं। बैंकों से कहा गया है कि ग्राहकों को मैसेज के जरिए भी अलर्ट किया जाए।
अफवाहें हुई तेज
वहीँ इस बारे में बैंकर्स का कहना है कि इस तरह की खबरों को लेकर अफवाह तेजी से फैलती है। लोग पहले ही नोटबंदी की वजह से बड़े नोटों को रखने से डरते हैं। ऐसे में 2000 के नोट बंद होने वाली अफवाह से बाजार और ग्राहकों में अविश्वास बढ़ सकता है। हालांकि बैंक 2000 के नोट बंद नहीं करेंगे और अगर किसी को 2000 रुपए के नोट की जरूरत पड़ती है तो किसी भी ब्रांच से ले सकता है।
गौरतलब है कि नवंबर 2016 में मोदी सरकार द्वारा जारी की गई नोटबंदी के बाद 2017 की शुरुआत में 2000 रुपये के नोट जारी किए गये थे।
एक टिप्पणी भेजें