लोहे के बगैर अबूधाबी का पहला मंदिर, नींव भरी



दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण में लोहे या उससे बनी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा। इसका निर्माण भारत की पारंपरिक मंदिर वास्तुकला के तहत किया जाएगा। मंदिर समिति के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंदिर के शिलान्यास के दो साल बाद अब इसकी नींव में फ्लाई ऐश कंकरीट भरने का काम पूरा हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग मंदिर स्थल पर मौजूद रहे। मंदिर समिति के प्रवक्ता अशोक कोटेचा ने कहा ‘भारत की पारंपरिक मंदिर वास्तुकला के अनुसार, इस मंदिर के निर्माण में इस्पात या इससे बनी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’



Post a Comment

أحدث أقدم