नई दिल्ली। बाल है तो सब कुछ है। आज के जमाने में भारत ही नहीं विश्व के स्थानों पर लोग बाल न होनें की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इसी एक मामला सामने आया है जिसने सभी को चौका दिया है।
क्या है मामला
सिर पर बाल होना हर किसी को पंसद आता है लेकिन अगर बाल आपके मुंह के अंदर से निकल आए तो आपको कैसा लगेगा। इटली की एक महिला के साथ ऐसा ही एक मामला देखा गया है। यहां महिला ने बताया कि उसके मुंह के अंदर मसूड़ों से बाल निकल रहे हैं। जब महिला ने अपनी इस परेशानी को डॉक्टरों से साझा किया तो डॉक्टरों की टीम भी काफी हैरान रह गई और इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश करने लगे।
डॉक्टरों का क्या है मानना
डॉक्टरों का मानना है कि हर किसी महिला के साथ ये परेशानी नहीं होती है। इस महिला को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नाम की गंभीर बीमारी है। जिसके कारण इसके मसूड़े से बाल उग रहे हैं। वहीं कुछ और डॉक्टरों का मानना है कि इस महिला को गिंगवल हर्सुटिज्म बीमारी हो गई है।इस बीमारी के बाद लोगों के ऐसे हिस्से में बाल उगते हैं जहां पर नहीं उगने चाहिए वहां पर भी उग जाते हैं। पूरे विश्व में ये पहली महिला है जो इस परेशानी से जूझ रही है। हालांकि इससे पहले 5 पुरुष इस परेशानी से जूझ रहे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। उनके बारे में एक विशेष रिपोर्ट ओरल पैथोलॉजी जनरल में हाल ही में प्रकाशित हुई है।
إرسال تعليق