जबलपुर। जबलपुर में की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है । क्लस्टर के लिए लम्बे अरसे से लंबित भूमि आबंटन का मामला वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत की व्यक्तिगत कोशिशों की वजह से अब सुलझ गया है । श्री भनोत के सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य शासन ने औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की स्थापना के लिए 4 करोड़ 65 लाख रूपये कीमत की 8 हजार 950 वर्गमीटर भूमि मात्र एक रूपये प्रब्याजी पर उपलब्ध कराने को मंजूरी प्रदान कर दी है ।
जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की स्थापना से 200 मिष्ठान्न एवं नमकीन निर्माता परम्परागत तरीके के स्थान पर आधुनिक तकनीक से निर्माण, भंडारण, अत्याधुनिक पैकेजिंग, परीक्षण, गुणवत्ता प्रमाणीकरण एवं अनुकूलतम मार्केटिंग की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे । इस परियोजना की कुल लागत 18.72 करोड़ रूपये है, जिसमें से 11.65 करोड़ रूपये की राशि भारत सरकार से तथा 4.65 करोड़ रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जानी थी । इसमें से राज्य शासन ने अपने अंश के समतुल्य राशि की भूमि कॉम्प्लेक्स को आबंटित कर दी है । साथ ही राज्य शासन ने भूमि की प्रब्याजी में भी रियायत प्रदान की है ।
राज्य शासन के इस निर्णय से जहां एक ओर इस क्षेत्र की परंपरागत इकाइयों का आधुनिकीकरण होगा, वहीं दूसरी ओर विपणन व्यवस्था उन्नत होने से आर्थिक प्रगति एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे ।
गौरतलब है कि राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम के तहत औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है ।
إرسال تعليق