जबलपुर। ग्वारीघाट में 24 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किए जा रहे नर्मदा गौ कुंभ में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गौ कुंभ के दौरान प्रतिदिन रात 8 बजे से प्रारंभ होने वाले इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा प्रतिदिन नर्मदा किनारे बसे अंचलों के कलाकारों द्वारा लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी नर्मदा गौ कुंभ में प्रतिदिन दी जाएगी।
जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के सीईओ हेमंत सिंह के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत नर्मदा गौ कुंभ के पहले दिन साधु-संतों एवं अखाड़ों की अगुवाई में 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे निकाली जाने वाली पेशवाई में आदिवासी लोक नृत्यों से होगी। इसके बाद 25 फरवरी को शाम 8 बजे इण्डियन ओशीन बैण्ड एवं गायक मनीष अग्रवाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। गौ-कुंभ के तीसरे दिन 26 फरवरी को गायक मनीष चंचल तथा नृत्यांगना श्रीमती भैरवी विश्वरूप एवं श्रीमती मोहिनी मोघे की प्रस्तुतियां होंगी। अगले दिन 27 फरवरी को श्रीमती शालिनी खरे एवं श्रीमती मेघा पाण्डे नृत्य प्रस्तुत करेंगी और श्री राजेश कपूर भी इस दिन गायन प्रस्तुत करेंगे ।
गौ-कुंभ में 28 फरवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षण राजस्थान की श्रीमती ममता कुमारी के लोक नृत्य और सुश्री शहनाज अख्तर का गायन होगा । जबकि 29 फरवरी को दिल्ली की श्रीमती मालिनी अवस्थी और सुश्री संजु बघेल भजन प्रस्तुत करेंगी । इसके अगले दिन एक मार्च को श्रीमती उपासना उपाध्याय एवं श्री मोती शिवहरे द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे और मुंबई की श्रीमती रिचा शर्मा का गायन होगा ।
नर्मदा गौ-कुंभ में दो मार्च को सुश्री नीलांगी कलन्तरे एवं सुश्री शैली धोपे का नृत्य होगा तथा पंजाब के हंसराज रघुवंशी गायन प्रस्तुत करेंगे । नर्मदा गौ-कुंभ के समापन दिवस तीन मार्च की संध्या सुप्रसिद्ध गायक कलाकार कैलाश खरे अपनी खनकती आवाज में गायन प्रस्तुत करेंगे तथा कदम सांस्कृतिक कला केन्द्र के कृष्णकांत दीक्षित के नृत्यों की प्रस्तुति होगी ।
नर्मदा गौ-कुंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग से मंच बनाया जा रहा है ।
إرسال تعليق