नवनिर्मित सुभाष नगर प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण


जबलपुर । नगर निगम द्वारा लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित सुभाष नगर प्राथमिक शाला भवन का महापौर डॉं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले ने लोकार्पण कर स्कूल प्रबंधक को अध्यापन कार्यो को सुचारू रूप से चलाने के लिए बच्चों के हित में समर्पित किया। इस अवसर पर महापौर ने श्रीमती गोडबोले ने बताया कि पुराने भवन जर्जर हो जाने के कारण बच्चों के अध्यन एवं अध्यापन कार्यो में परेशानी हो रही थी। जिसको मेरे द्वारा संज्ञान में लिया गया और नया भवन निर्मित कराने प्रस्ताव स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज बहुत सुन्दर एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण भवन का निर्माण हुआ जिसका लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया है। नवनिर्मित भवन में अध्यापन कार्य के लिए सुव्यवस्थित क्लाश रूम, कम्प्यूटर रूम, ग्रीन एवं ब्लैक बोर्ड, उत्कृष्ट खेल परिसर, प्रसाधन केन्द्र के साथ साथ छात्र छात्राओं के लिए उत्तम पेयजल की व्यवस्था भी कराई गयी है।
लोकार्पण के अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी कमलेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती नेहा अमित जैन, क्षेत्रीय नागरिक रिंकू जैन, मंजेश जैन, श्रीकांत साहू, स्कूल प्राचार्य श्रीमती संगीता विश्वकर्मा, सचिन अग्रवाल, जतिन चान्दूमल इत्यादि उपस्थित रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم