शहर के अनेक क्षेत्रों में बुधवार की शाम को नहीं होगी पेयजल की आपूर्ति


जबलपुर । जल विभाग के कार्यपालन यंत्री पुरूषोत्तम तिवारी ने बताया कि अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन-अमृत परियोजना के अंतर्गत ललपुर जलशोधन संयंत्र के 42 एमएलडी एवं 55 एमएलडी वे जलशोधन संयंत्र में फ्लोमीटर लगाने का कार्य किया जाना है। इस कार्य को पूर्ण करने ललपुर जलशोधन संयंत्र में बुधवार 12 फरवरी 2020 को प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक 16 घण्टे का शटडाउन लिया जा रहा है जिसके चलते गुप्तेश्वर सेठी नगर, मदार छल्ला, सिद्ध बाबा, दंगलमैंदान, ग्वारीघाट, पोलीपाथर भीमनगर, बेलबाग, गोरखपुर स्टेट बैंक कॉलोनी, भोला नगर, शारदा देवी मंदिर, सिविल लाईन, कटंगा, टाउनहॉल, श्रीनाथ की तलैया, भॅंवरताल, बादषाह हलवाई पी.एस.एम. परिसर, करिया पाथर, फूटाताल, आदि उच्च स्तरीय टंकियां नहीं भरी जाएंगी, अतः बुधवार 12 फरवरी 2020 की शाम को पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी और गुरुवार 13 फरवरी 2020 को प्रातःकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी। महापौर डॉ श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले और जलप्रभारी श्रीराम शुक्ला ने जलापूर्ति बाधित होने से नागरिकों को होने वाली परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم