जबलपुर । नगर निगम द्वारा औद्योगिक इकाइयों पर किए जा रहे करारोपण को लेकर आज उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त श्री आशीष कुमार से मुलाकात की। निगमायुक्त से चर्चा के दौरान उद्योगपतियों ने उन्हें करों में छूट दिए जाने की मांग की जिस पर निगमायुक्त आशीष कुमार ने कहा कि शासन की ओर से उद्योगों और उद्योगपतियों पर किसी भी प्रकार की छूट देने का कोई प्रावधान नही है और न ही इस संबंध में कोई आदेश निर्देश है । निगमायुक्त ने कहा कि 29 फरवरी आप सभी लोग नगर निगम में अपने समस्त बकायाकरों की राशि जमा करें । निर्धारित अवधि में यदि राशि जमा नहीं की जाती है तो अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी ।
बकायाकरों को जमा करने के संबंध में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के अधिकारी देवव्रत मिश्रा ने बताया कि इन्दौर, ग्वालियर, मंडीदीप, नगर पंचायत, नगर पालिका के द्वारा बकायदा प्रतिवर्ष टैक्स जमा किये जा रहे है इसलिये शहरहित में यहा के भी सभी उद्योगपतियों को भी बकाया करों की राशि का भुगतान करना चाहिये, इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के भी स्पष्ट निर्देश है ।
उल्लेखनीय है कि बकाया करों की वसूली के लिए शासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त आशीष कुमार ने मार्गदर्शन में अधिकारियों की टीमों द्वारा संभाग स्तर और करों की वसूली के कार्य किये जा रहे है। भेंटवार्ता के दौरान अपर आयुक्त (वित्त) एवं राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री रोहित सिंह कौशल, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के अधिकारी देवव्रत मिश्रा, राजस्व अधिकारी डाॅ दीपनारायण मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق