उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में मिली सोने की खदान !

 


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सोने का एक बड़ा भंडार मिला है। सोनभद्र की पहाडिय़ों में 3 हजार टन सोने का भंडार मिला है। इसकी पुष्टि हो चुकी है और अब नीलामी की प्रकिया के लिए काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सोने के ब्लॉकों की नीलामी कर दी जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से 7 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।


2005 से ही यहां पर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की टीम ने अध्ययन करके सोनभद्र में सोना होने के बारे में बताया था और इस बात की पुष्टि भी 2012 में हुई कि सोनभद्र की पहाडिय़ों में सोना मौजूद है। हालांकि, इस पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ था। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने तेजी दिखाते हुए सोने के ब्लॉक के आवंटन के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है।


भारत के पास फिलहाल लगभग 626 टन सोना (Gold) का भंडार है  और बताया जा रहा है कि अकेले सोनभद्र (Sonbhadra) की पहाड़ियो में ही भू-वैज्ञानिकों ने 2943 टन सोने का भंडार खोज लिया है। इसके अलावा इन पहाड़ियो में यूरेनियम सहित अन्य खनिज के भंडार भी मिलने की उम्मीद है।
क से कलह, म से मुद्दे का अभाव और ल से लीडर की कमी से हारी बीजेपी ने जीती बाजी


अगर सच में भू-वैज्ञानिकों का अनुमान सही निकलता है तो इस सोने की लगभग 12 लाख करोड़ बतायी जा रही। यह राशि इतनी है जिसके उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था को काफी बल मिल सकता है। 


दुनिया में किसके पास कितना है सोनाफिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का भंडार अमेरिका (America) के पास है, यह लगभग 8,133 टन है। जो उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) का 76.9% है। वहीं दसरे नंबर पर 3366.8 टन सोने के साथ जर्मनी (Germany) और तीसरे स्थान पर इटली है जिसके पास 2451.8 टन सोना है।


Post a Comment

और नया पुराने