आइसोलेशन वॉर्ड से भागे कोरोना के 5 संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर शहर के मायो अस्पताल से कोरोना (Coronavirus) के 5 संदिग्ध भाग गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था। इनके सैंपल जांच के लिए दिए गए थे, जिनमें से 1 की रिपोर्ट में वो नेगेटिव पाया गया। बाकी 4 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पुलिस इन संदिग्धों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि हम उनकी तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उन्हें वापस लाया जाएगा। भारत में इस वायरस से अब तक दो मौत हो चुकी है। एक मौत दिल्ली में 69 वर्षीय महिला की हुई है वहीं एक कर्नाटक के 76 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। पूरे देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 82 हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के 19 मामलों की पुष्टी हो चुकी है।


कोरोना संक्रमित देशों से आए 355 यात्री गायब
वहीं पंजाब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचना दी है कि कोरोना वायरस की चपेट में आए देशों से भारत पहुंचे 355 यात्री को पता नहीं चल रहा है। सूचना मिली है कि शुक्रवार तक 6011 यात्रियों को ढूंढ लिया गया था, लेकिन अब भी 355 यात्रियों का पता नहीं लगाया जा सका है। 


इटली में फंसे अमरावती के छात्र
कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में अमरावती जिले के दो छात्र फंस गए हैं, जिन्हें सकुशल वापस भारत लाने की मांग को लेकर परिजन ने स्थानीय सांसद से मदद की गुहार लगाई है। इटली में पढने वाले छात्र प्रणव वेराले और सूरज बुंदेले को मिलान हवाईअड्डे पर रोके जाने के चलते दोनों बुधवार से वहीं फंसे हुए हैं। नागपुर में रहने वाले प्रणव के रिश्तेदार गोविंद वेराले ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दोनों छात्रों ने दो फरवरी को एयर इंडिया से टिकट बुक की थी और दोनों को बुधवार को मिलान हवाईअड्डे से विमान पर सवार होना था।


मांगा गया कोरोना वायरस का नेगेटिव प्रमाणपत्र
उन्होंने बताया कि टिकट बुक कराते समय विमान कंपनी द्वारा कुछ नहीं कहा गया था लेकिन जब वह मिलान हवाईअड्डे पर पहुंचे तो दोनों छात्रों से कोरोना वायरस का नेगेटिव प्रमाणपत्र पेश करने को कहा गया। उन्होंने दावा किया कि हवाईअड्डे पर पहुंचने से पहले छात्रों ने इटली के लीको स्थित एक अस्पताल में जांच कराने का प्रयास किया था, जहां जांच से इंकार कर दिया गया।


सभी हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग
गोविंद ने कहा कि यात्रा वाले दिन भारत सरकार की वेबसाइट पर इस बात को दर्शाया गया था कि ऐसे यात्रियों की सभी हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग होगी और उन्हें स्वघोषित फार्म प्रस्तुत करना होगा लेकिन एयर इंडिया के अधिकारियों ने दोनों छात्रों समेत करीब 150 यात्रियों को प्रवेश देने से रोक दिया। दोनों छात्रों के परिजन ने स्थानीय सांसद नवनीत राणा को पत्र लिखकर उन्हें सकुशल भारत लाने की मांग की है।


Post a Comment

أحدث أقدم