अब कोरोना की कॉलर ट्यून में नहीं सुनने को मिल रही खांसी


नई दिल्ली। चीन से उठा कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में फैल गया है। हर कोई दहशत में है। सभी एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बच रहे हैं। खांसी-जुकाम वालों से दूरी बनाई जा रही हैं। कार्यालयों में सतर्कता बरती जा रही है। यहां तक कि बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस तक पर रोक लगा दी गई है। लोगों को बचाव के उपाय और उसके लक्षण बताए जा रहे हैं। इसी प्रचार में भारत संचार निगम लिमिटेड और रिलायंस टेलीकॉम कंपनी जीयो ने अपने मोबाइल फोन पर कोरोनो से बचाव के उपाय बता रही है और खांसी का कॉलर ट्यून हटा ली गई है।


अब आप इन दोनों कंपनियों के नंबर फोन पर कॉल करेंगे तो आपको कोरोना से बचाव के मैसेज सुनाई देंगे। कोरोना वायरस को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में टेलिकॉम सेक्टर कूद पड़ी हैं। इसमें खास तौर पर भारत संचार निगम लिमिटेड और जीयो भी पीछे नहीं है। दोनों कंपनियों ने अपनी कॉलर ट्यून को बदल दिया है। अब बीएसएनएल और जीयो के मोबाइल फोन पर कॉल करने पर आपको कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताएं जा रहे हैं।


कॉलर ट्यून में खांसी की आवाज
पहले दोनों कंपनियों के मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद कॉलर ट्यून में खांसी की आवाज सुनाई दे रही थी। अब उसे हटा दिया गया है। फोन लगाते ही खांसी की आवाज लोगों के भीतर एक नकारात्मक प्रभाव डाल रही थी। कई  लोगों को इस खांसी की आवाज से दिक्कत थी। इसलिए अब कॉल लगाने पर केवल कोरोना से बचाव का उपाय सुनाई देता है। इसमें बार-बार हाथ धोने के लिए कहा गया है। साथ ही खांसते व छींकते समय हाथों की बजाय टिशू पेपर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा कॉलर ट्यून में यह भी बताया गया, अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ करें।


Post a Comment

أحدث أقدم