जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने जिले के नागरिकों से अपने आसपास देश के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबरों पर देने की अपील की है । श्री यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से जनता की भागीदारी जरूरी है । उनहोंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से काम करने की जरूरत है । श्री यादव ने समाजसेवी संगठनों से भी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों में सहभागिता निभाने का तथा लोगों को इसके लक्षण एवं बचाव के उपायों से जागरूक बनाने का आग्रह किया है ।
एक टिप्पणी भेजें