भारत में कोरोना से एक दिन में तीसरी मौत, गुजरात में एक शख्स ने तोड़ा दम

 


भारत में कोरोना वायरस अपना कहर तेजी से बरपा रहा है। बिहार, महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में एक शख्स ने अपना दम तोड़ दिया है। गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की जान चली गई। मरीज पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती था। इसके साथ ही देश में मरने वालों की तादाद 7 हो गई है।


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के बयान के मुताबिक गुजरात में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, 69 वर्षिय पुरुष की आज सूरत के अस्पताल में मौत हो गई। वहीं 65 साल की एक महिला की वडोदरा के अस्पताल में मौत हो गई, लेकिन COVID के लिए उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।


बिहार में पहली मौत
बता दें कि आज बिहार के पटना में भी एक शख्स की मौत हो गई है। पटना का ये शख्स कतर से आया था। शनिवार सुबह इस शख्स की मौत हो गई थी लेकिन बीती शाम रिपोर्ट में सामने आया कि ये शख्स कोरोना पॉजिटिव है। 


वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस से एक की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । अब तक यहां मरीजों की संख्या 74 हो गई है।देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 324 पहुंच गई है।


सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के एक अस्पताल में 63 साल के कोरोना वायरस मरीज की कल रात मौत हो गई। मरीज को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दिल की पुरानी बीमारी थी। 


Post a Comment

أحدث أقدم