नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। बिहार जो पहले कोरोना वायरस को लेकर हल्के में लेने से राज्य सरकार के सभी के निशाने आने पर अब राज्य सरकार ने आनन-फानन में कई कदम उठाये है। लेकिन राज्य की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस बीच आज रविवार को 1 ही दिन में 5 नए मरीज के संक्रमित होने से आंकड़ा 15 तक पहुंच गई है।
प्रवासी मजदूरों ने किया बिहार का रुख
हालांकि राज्य के लिये चिंता का विषय तब बना जब लॉकडाउन के बाद भी दिल्ली समेत अनेक राज्यों से लोगं ने आने का सिलसिला नहीं रोका। जिससे आज राज्य में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि सभी मरीजों को आईजीआईएमएस में भर्ती किया गया है। जिस पर ड़ाक्टर की टीं लगातार निगरानी रख रही है। दरअसल एक ही साथ 4 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से अस्पताल ही नहीं राज्य में भी खलबली मच गई है।
रविवार को सबसे ज्यादा बढ़ी संक्रमित मरीजों की संख्या
राज्य सरकार ने बताया है कि यह सभी कोरोना संक्रमित मरीज खगड़िया, सहरसा, बेगूसराय और मुंगेर के हैं। इससे पहले शनिवार को 2 महिला के भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी। इन 15 मरीजों में से मुंगेर के 4 तथा पटना के 5 मरीजहै। जबकि 1-1 मरीज सीवान, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा से है।
إرسال تعليق