जबलपुर में कोरोना वायरस के चार मामलों की पुष्टि, तीन लोग एक ही परिवार से 

                       



जबलपुर। जबलपुर में कोरोना वायरस के चार मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के हैं। चौथा व्यक्ति जर्मनी से लौटा था। प्रदेश में कोरोना वायरस का ये पहला मामला है।



 

जबलपुर के कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि इनमें से एक ही परिवार के तीन लोग हाल ही में दुबई से लौटे हैं जबकि चौथा शख्स जर्मनी से लौटा है।
 
बता दें कि आज ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए मध्यप्रदेश की सीमा को सील कर दिया गया था। अभी तक प्रदेश में एक भी मामला सामने नहीं आया था। कुछ लोगों को निगरानी में जरूर रखा गया था।  


इंदौर में लागू है धारा 144

बता दें कि उज्जैन में दो संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद राज्यभर में सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि इंदौर जिले की सीमा के बाहर के स्थानों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। अभी एयरपोर्ट पर आ रहे अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए है लेकिन संक्रमण की संभावना को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या अन्य किसी स्थल पर यात्रियों की जांच जरूरी होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post