नई दिल्ली। एक तरफ देश भर में कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के ऐहितियात कदम उठाये जा रहे है। उस बीच भी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी कमलनाथ सरकार को गिरे हुए 24 घंटे ही बीते है लेकिन राज्य की राजनीति बहुत तेजी से बदल रही है। कांग्रेस के सभी बागी 22 विधायकों ने आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक कार्यक्रम में सदस्यता हासिल की है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे मौजूद
बता दें कि नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहें। यह सभी बागी विधायक सिंधिया के ही समर्थक है। जिन्होंने सिंधिया के ही कहने पर कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी में शामिल हुए है। उधर पिछले 17 दिनों से जारी उठापटक के बीच कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया।
कमलनाथ सरकार को लगा तगड़ा झटका
बता दें कि मध्यप्रदेश में 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार को तब तगड़ा झटका लगा जब कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के दिन बीजेपी की सदस्यता ली। जिसके बाद से ही राज्य की राजनीति बदलती गई। उधर बीजेपी में शिवराज सिंह चौहान ने मांग की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। उन्हें विधानसभा में बहुमत सिद्ध करनी चाहिये। लेकिन कमलनाथ ने पूरी कोशिश की विधानसभा में बहुमत न सिद्ध करना पड़ें। लेकिन शिवराज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली। जिस पर सुनवाई करते हुए कमलनाथ सरकार को 20 मार्च को शाम 5 बजे विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने को कहा। लेकिन कमलनाथ ने इससे पहले ही इस्तीफा दे दिया।
إرسال تعليق