कमलनाथ ने बीजेपी और सिंधिया को लिया निशाने पर


नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में सियासी नाटक का अंत हो चुका है। लेकिन पूरी तरह पटाक्षेप तभी होगा जब राज्य में फिर से नई सरकार बन जाएगी। इस बीच राज्य के सीएम कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार लोगों के सामने आए। उन्होंने तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने बीजेपी और सिंधिया को निशाने पर लेते हुए इसे बड़ी साजिश करार दिया। 



कमलनाथ ने 15 महीनों को 15 साल से बेहतर बताया    


राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भले ही आज उनकी सरकार गिर गई हो लेकिन पिछले 15 महीनें में जिस तरह से उन्होंने सरकार बनाई वो बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल से बेहतर रहा। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि राज्य में जिस तरह से चुनी हुई सरकार को गिराने में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी वो बेहद निंदनीय है।


विधायकों को बंधक बीजेपी ने बनाया


उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि विधायकों को बंधक बनाकर इस तरह रखना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब आज बीजेपी से चाहती है। उन्होंने बीजेपी को चेताया कि उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतनें पड़ेंगे। उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि आज के बाद कल भी आता है और कल के बाद परसों भी आता है,और फिर परसों भी एक दिन चला जाता है। इसलिये राजनीति में मर्यादा बनाकर सब काम करना सही होता है।  


Post a Comment

أحدث أقدم