नई दिल्ली। पूरी दुनिया में बेहद तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के खिलाफ सभी देशों की जंग जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, रविवार को भारत में 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की है। बता दें फिलहाल देश के विभिन्न इलाकों से आई खबर के बाद अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 242 पहुंच गई है।
मध्यप्रदेश से 4 नए मामले आए सामने
केरल से कोरोना के 12 मामले सामने आने के बाद मध्यप्रदेश से कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना के कुल मिलाकर 249 मामले अबतक सामने गए हैं।
जनता कर्फ्यू में नहीं चलेगी कोई ट्रेन
जनती कफ्यू के दौरान रेल मंत्रालय की तरह से ऐलान किया गया है कि उस दिन देश में कोई ट्रेन नहीं चलेगी। पूरे देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया हैं।
केरल से 12 नए मामले आए सामने
देश में कोरोना के लगातार बढ़ते आकड़ों के बीच केरल से 12 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 5 एक्कुलम, 6 कसरगोड और एक पलाकक्ड से सामने आए है। इसी के राज्य में अभु कुल कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।
वरुण गांधी को आइसोलेशन में भेजा गया
बता दें देश मे कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता वरुण गांधी ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेन्द्र हुड्डा को भी आइसोलेट किया गया है।
दिल्ली क सभी बाजार रहेंगे बंद
दिल्ली के सभी व्यापारी संगठनों ने ऐलान किया है कि वह अगले कुछ दिनों तक बाजारों को बंद रखेंगे। इसके अलावा दिल्ली के सभी मॉल और ब्यूटीपार्लर को भी अगले कुछ दिनों तक बंद रखा जाएगा।
यूपी सरकार अपने शहरों को करेगी सेनेटाइज
वहीं उत्तरप्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि सरकार अपने कुछ शहरों को सेनेटाइज करेगी ताकि कोरोना से लड़ा जा सके। सरकार ने लखनऊ, नोएडा और कानपुर जैसे शहरों को सेनेटाइज करने का प्लान किया है।
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में तीन नए संक्रमितों की पहचान हुई है जिसके बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 210 से पार हो गई।
إرسال تعليق