कोरोना के चलते मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के पट किए गए बंद, मस्जिद भी होंगी बंद


नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे करके देश में फैल रहा है। देश के दिल्ली जैसे महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक से इसके केस पॉजिटिव होने की रोज खबरें आ रही हैं। जिस कारण फिलहाल मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को 31 मार्च तक बंद किए जाने का ऐलान किया गया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सभी भोग सेवाएं नियमित रुप से चलेंगी मगर भक्तों के लिए मंदिर के पट बंद किए जाएंगे। ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। 


जम्मू-कश्मीर में सभी मस्जिदों को भी किया बंद
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से खबर आ रही है कि वहां भी कोरोना के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए वहां की सभी मस्जिदों में रोक लगा दी गई है, इससे पहले महराष्ट्र के सिद्धि विनायक मंदिर के अलावा महाराष्ट्र के कई और मंदिरों को बंद किया गया था। जिसमें बड़े- बड़े  मंदिर शामिल हैं। 


बनारस से लेकर दिल्ली तक हुआ असर
वहीं कोरोना का असर दिल्ली से लेकर बनारस के मंदिरों तक हुआ है। बनारस के प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर संकट मोचन मंदिर तक देश के बड़े-बड़े मंदिरों को बंद कर दिया गया है। वहीं इसका असर दिल्ली के कालका जी मंदिर को भी कोरोना के चलते ही अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया है।


Post a Comment

और नया पुराने