कोरोना की वजह से रैना ने अपनाया फिटनेस का अपना फंडा, पृथ्वी व मयंक कर रहे हैं ये काम



नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खेल की गतिविधियों को बंद करा दिया है। ऐसे में कुछ एथलीट आइसोलेशन पर हैं तो कुछ डॉक्टरों की राय के बाद अकेले ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। क्रिकेट की गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं, ऐसे में अधिकतर क्रिकेटर घर पर ही समय बिता रहे हैं। ऐसे में कुछ क्रिकेटर अपने बच्चों और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो कुछ पार्क में जाकर फिटनेस हासिल कर रहे हैं। वहीं कुछ अपना मनपसंद खाना खाकर टाइमपास कर रहे हैं।


जिम बंद है तो पार्क में अभ्यास कर रहे हैं रैना
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार और भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आइपीएल का कैंप छोड़कर दिल्ली आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने दो महीने अच्छी ट्रेनिंग की लेकिन अभी तो क्रिकेट से ज्यादा जान जरूरी है। बीसीसीआइ जो भी निर्देश देता है हम उसको मानेंगे। केंद्र सरकार जरूरी कदम उठा रही है। हम सभी को घर में समय बिताने का वक्त मिल रहा है। अगले दो सप्ताह बेहद मुश्किल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को जनता कर्फ्यू की बात कही है। यह वैश्विक माहमारी है। यूरोप, अमेरिका सब बंद है। भारत में भी कोरोना धीमे-धीमे बढ़ रहा है।


हम लोगों को आगे आकर साथ खड़े रहना होगा। संक्रमण एकदम बढ़ेगा तो मुश्किल होगी। जल्द ही दोबारा पापा बनने जा रहे रैना ने कहा कि जिम बंद होने के कारण मैं रोज सुबह दौड़ रहा हूं। नेहरू पार्क में खुद ही अभ्यास करता हूं। जहां तक आइपीएल की बात है तो उसके बारे में 15 अप्रैल तक तो कुछ बोला ही नहीं जा सकता है। जब भी पता चलेगा कि आइपीएल शुरू हो रहा है तो मेहनत करेंगे, हमारा सामान भी चेन्नई में ही रखा है।


बिना दर्शकों के आइपीएल के आयोजन के सवाल पर रैना ने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं है कि यह कैसे होगा। आइपीएल में बहुत पैसा लगा हुआ है। अगर यह नहीं होता है तो सभी का नुकसान होगा। सिर्फ फ्रेंचाइजी, क्रिकटरों की बात नहीं है जो मैदान पर काम करते हैं, सप्लाई करते हैं और भी बहुत लोग हैं जो इसकी कमाई से परिवार चलाते हैं, उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। सभी जानते हें कि आइपीएल कितना अहम है। इससे सीनियर खिलाड़ी का अनुभव बढ़ता है, युवाओं को सीखने को मिलता है।


जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री की रविवार को जनता कर्फ्यू आयोजित करने की अपील का समर्थन करते हुए रैना ने कहा कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करिए। मेरे घर में बाहर से जो भी आता है उसको सैनिटाइज करने के बाद ही घर में प्रवेश दिया जाता है। अगर मुझे या किसी को हुआ तो यह बढ़ता जाएगा। हमें बस सतर्क रहना होगा। अगर हम सतर्क रहेंगे तो हमारे आस-पास वायरस नहीं आ सकता है। सब पर परिवार की जिम्मेदारी है। इसमें थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। परिवार के साथ समय बिताएं। छोटी-छोटी चीजों का लुत्फ उठाएं।


Post a Comment

और नया पुराने