कोरोना: खुद को नहीं किया क्वारेंटाइन तो होगी 6 महीने की जेल, भरना पड़ेगा 1000 का जुर्माना


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग करने की लगातार अपील की जा रही है। इसके साथ ही विदेश से लौटने वाले यात्रियों को खुद को होम क्वारेंटाइन करने के लिए कहा जा रहा है। सरकार द्वारा की जा रही इस अपील को बहुत से लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को आए कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए सरकार ने सख्य कदम उठाने का निर्णय लिया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी और प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही है। इसके साथ ही कहा है कि विदेश से लौटने वाली यात्री अगर इस कानून को तोड़ते हुए खुद को आइसोलेट नहीं करते हैं तो उन्हें 6 महीने की जेल हो सकती है। इसके साथ ही उन्हें 1000 रुपये जुर्माने का भुगतान भी करना पड़ सकता है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने की ये अपील
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी बताया कि सभी राज्यों से कानून के प्रावधानों का इस्तेमाल करके ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कहीं भी किसी के भी द्वारा होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। होम क्वारेंटाइन और सोशल डिस्टैंसिंग से इस बीमारी के फैलने का खतरा कम हो जाएगा।


कानून तोड़ने पर लगेंगी ये धाराएं
विदेश से लौटने वाला कोई भी व्यक्ति अगर होम क्वारेंटाइन के नियम को तोड़ता है तो महामारी रोग अधिनियम के सेक्शन 10 और आपदा प्रबंधन कानून के सेक्शन 10 के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



कनिका कपूर का बॉलीवुड में पहला कोरोना पॉजिटिव केस
इसी महीने लंदन से लौटी कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। ये बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं जिन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। लंदन से लौटने के बाद उन्होंने  कानपुर और लखनऊ में पार्टियां दी। इस पार्टी में बड़े- बड़े सितारे और कई दिग्गज नेता पहुंचे। जैसे ही कनिका कपूर की रिपोर्ट सामने आई उन्हें तुरंत ही लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।


कनिका के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
इसके साथ ही कनिका पर ये भी आरोप लगाया गया है कि लंदन से लौटने के बाद भारतीय एयरपोर्ट पर ही उन्हें पता चल गया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन वो फिर भी वहां से एयरपोर्ट अधिकारियों को चकमा देकर भाग निकलीं। हालांकि कनिका ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है।


Post a Comment

और नया पुराने