कोरोना मरीजों को हिरासत में लेकर भेजा जा सकेगा क्वारेंटाइन होम



 


नई दिल्ली। राजधानी में अगर किसी को कोरोना वायरस (कोविड-19) हो चुका है तो इस जानकारी को छुपाए नहीं और सही इलाज कराए। अनदेखी नहीं करें, ताकि दूसरों को खतरा न हो। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कड़ा आदेश जारी किया है। 


इसके तहत अगर कोरोना वायरस का मरीज या संदिग्ध मरीज सही इलाज नहीं कराता है तो जिलाधिकारी क्रिमिनल पैनल कोड लगाकर मरीज को क्वारेंटाइन होम भेजेंगे। इस सख्त आदेश पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुहर लगा दी है। फिर सरकार के प्रतिनिधि उन्हें सख्ती से क्वारेंटाइन होम भेज सकेंगे। इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है,ताकि तुरंत इलाज से इसे फैलने से रोका जा सके। साथ ही,राजधानी के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को फ्लू केंद्र खोलना होगा।


एक जगह नहीं जुट सकते 200 से ज्यादा लोग
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते दिल्ली सरकार ने सभी खेल गतिविधियों, सम्मेलनों और सेमिनारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एक जगह हजारों लोगों की भीड़ जुटना सही नहीं माना जा रहा है। अगले आदेश तक इस तरह की गतिविधियों को सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है। यह ऐसे आयोजनों पर लागू होगा,जहां 200 से अधिक लोगों के जुटने की संभावना होगी। 


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली और भारत में कोरोना वायरस के मामलों के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक संतुलन सबसे प्रभावी तरीका है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक संतुलन को बनाए रखने के लिए किसी भी बड़े आयोजनों को करने से बचना जरूरी है,जिसमें हजारों लोगों की भीड़ एकत्र होती है। आईपीएल और इस तरह के खेल आयोजनों में हजारों लोगों की भीड़ एकत्र होती है। यह हजारों लोग कहां-कहां से आते हैं,यह किसी के नियंत्रण में नहीं रहता है। 


इस तरह का कोई भी आयोजन, जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं,उनको सरकार ने स्थगित करने का फैसला किया है। निवारक उपायों को अपना कर इस बीमारी को रोकने की आवश्यकता पर बल देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों से भी अपील करना चाहता हूं कि आप सरकार के दिए गए आदेश का सिर्फ  इंतजार न करें कि किस-किस आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है और किस पर नहीं लगाया जा रहा है। 




Post a Comment

और नया पुराने