कोरोना संक्रमण छिपाने के जुर्म में ज्वैलरी शोरूम संचालक के खिलाफ FIR



जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण छिपाने के मामले में जबलपुर के एक ज्वैलर्स शोरूम संचालक पर FIR दर्ज की गई है. कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश में ये पहला मामला है, जिसमें प्रशासन ने संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है.कोरोना संक्रमण छिपाने के जुर्म में FIRजबलपुर के सर्राफा स्थित सुहागन आभूषण के संचालक मुकेश अग्रवाल के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जिसमें उन पर धारा-188 समेत कई अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. साथ ही जबलपुर पुलिस ने 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू के लिए आज से ही शहर बंद की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.एसपी अमित सिंह ने बताया कि जैवलर्स संचालक ने एक बड़ी लापरवाही की थी, वो दुबई से वापस लौटे और उन्होंने कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के कोई इंतजामात नहीं किए थे. इतना ही नहीं वो प्रशासन को बिना बताए पिछले तीन दिनों से अपनी ज्वैलरी शॉप खोल रहे थे, और अपने कर्मचारियों सहित दुकान आने वाले ग्राहकों के भी संपर्क में थे. जिसे प्रशासन ने बड़ी लापरवाही मानते हुए संचालक मुकेश अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज की है.


Post a Comment

और नया पुराने