कोरोना वायरस के चलते नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध, भूतड़ी अमावस्या का मेला भी निरस्त

 


देवास। खातेगांव के नेमावर से गुजरने वाली नर्मदा में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना के खतरे के कारण जीवनदायनी नर्मदा के घाट पर लगने वाला भूतड़ी अमावस्या का मेला निरस्त कर दिया गया है. 24 मार्च को भूतड़ी अमावस्या के मौके पर नर्मदा स्नान के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पर रोक लगाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. इसके लिए शनिवार को प्रशासन ने नेमावर में संत और गणमान्य नागरिकों के साथ आपातकालीन बैठक की.बैठक में भूतड़ी अमावस्या को लेकर नेमावर के नर्मदा घाट पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की रोकथाम के लिए उपायों पर चर्चा की गई. जहां नेमावर के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि भूतड़ी अमावस्या पर नेमावर में भी लाखों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचेंगे. उस भीड़ को देखते हुए अमावस्या पर लगने वाला मेला निरस्त किया जाए. वहीं बैठक में नर्मदा स्नान पर रोक लगाने की भी बात कही गई.प्रशासन 21 मार्च से 31 मार्च तक नेमावर के नर्मदा तट और नेमावर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया और अमावस्या पर लगने वाले मेले को निरस्त कर दिया गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग विभाग पर उठ रहे सवालों पर एसडीएम ने जिला प्रशासन से बात कर स्थिति सुधारने का आश्वासन दिया.


Post a Comment

أحدث أقدم