कोरोना वायरस से निपटने के लिए श्रीलंका ने पूरे देश में लगाया कर्फ्यू



कोलंबो।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए श्रीलंका ने शुक्रवार से लेकर सोमवार तक देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है।


श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय ने इसकी घोषणा की। इस घातक वायरस से दुनियाभर में 9,000 लोगों की जान जा चुकी है।


देश के चुनाव आयोग के 25 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव स्थगित करने की घोषणा के एक दिन बाद यह घोषणा की गई है। आयोग ने कहा है कि नई तारीख पर फैसला 25 मार्च के बाद किया जाएगा। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय ने कहा कि कर्फ्यू आज शाम छह बजे से लागू होने के बाद सोमवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। कोविड-19 संक्रमणों को रोकने के लिए काम कर रहे राष्ट्रीय केन्द्र के अनुसार देश में इससे अभी तक 66 लोग संक्रमित हैं।


Post a Comment

और नया पुराने