नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना का पहला दूसरा परीक्षण फ्री होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने कहा है कि कोविड-19 की जांच के लिए किए जाने वाले पहले और दूसरे टेस्ट सभी लोगों के लिए फ्री हैं। उन्होंने कहा है कि इसके परीक्षण के लिए देश के पास पूरी क्षमता है जिसका अब तक केवल 10 प्रतिशत ही उपयोग हो रहा है। भारत में अब तक इस वायरस से 112 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दो लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी 30 दिन बेहद अहम साबित होने वाले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों ने इस तथ्य पर जोर दिया है। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने चेताते हुए कहा है कि देश कोरोना वायरस के खतरे के दूसरे चरण से गुजर रहा है। जिसके बाद शीघ्र नियंत्रण के लिए तेज कोशिशें जरूरी हो गई है।
आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने चेताया
अगर शीघ्र स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो तीसरा चरण स्थिति को और भी बिगाड़ सकता है। प्रो. भार्गव के मुताबिक सरकार के पास संक्रमण फैलने या इसे नियंत्रित करने के लिए 30 दिन हैं और आगे यह अहम साबित होने वाले हैं। सरकार को संक्रमण को नियंत्रित करने और इसकी रोकथाम के लिए सामुदायिक स्तर पर तत्परता दिखाने की जरूरत है। यहां बता दें कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा चरण शुरू हुआ तो इसका प्रसार सामुदायिक स्तर पर होना शुरू हो जाएगा। जबकि, चौथे चरण में संक्रमण महामारी का रूप ले सकती है। चीन और इटली जैसे देशों में कोरोना वायरस छठे चरण में पहुंच चुका है।
दुनिया में अब तक 6,517 मौत
विश्व में अब तक इस वायरस की चपेट में 140 से अधिक देश आ चुके हैं। इसके चलते दुनिया भर में अब तक 6,517 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 169,484 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में है। जिस देश में इस वायरस का जन्म हुआ चीन यहां अब तक 3,213 लोगों की मौत हो गई है, 80,860 संक्रमित मामले हैं और 61,644 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरे स्थान पर इटली है जहां 24,747 संक्रमित मामले हैं वहीं 1,809 लोगों ने अपनी जान गवा दी और 1,045 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं ईरान में 13,938 लोग इस वायरस के चपेट में है 724 लोगों की मौत हो गई है और 2,959 लोगों ठीक हो चुके हैं।
إرسال تعليق