नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। केंद्र सरकार ने राज्यों को लॉकडाउन के दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। केंद्र ने सभी राज्यों और जिलों की सीमाएं सील करने को कहा है, ताकि कोई एक जगह से दूसरी जगह पलायन न कर सके और जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें 14 दिन के लिए कोरोन्टाइन (अलग-थलग) रखा जाए।
लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर होगी कार्यवाई
लॉकडाउन तोड़ कर एक राज्य से दूसरे राज्य और जिलों में पलायन कर रहे दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों की सड़कों पर लगी भीड़ को देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और गृह सचिव अजय भल्ला ने जिलों और राज्यों की सीमाएं सील करने को कहा है।
साथ ही जो लोग सड़कों पर आ चुके हैं, उन्हें 14 दिन के लिए कोरोन्टाइन अलग केंद्र में भेजने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिवों के साथ रविवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं, इससे लॉकडाउन का उद्देश्य टूट रहा है और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
आवश्यक चीजें मुहैया करायी जाए
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर किसी भी हाल में शहरों न घुसने पाएं और न ही हाईवे पर जाने पाएं। उन्हें जहां हैं, वहीं रोका जाए और उनके रुकने-ठहरने, भोजन, चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था दी जाए। उन्हें स्वच्छ पानी व अन्य बुनियादी सुविधाएं दी जाएं। गृह मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन का पालन जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों का है। उन्हें दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित करना होगा।
إرسال تعليق