जबलपुर। यूजीसी नई दिल्ली के निर्देश और उच्च शिक्षा विभाग के आदेश तारतम्य में नोवेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में कुलपति प्रो। कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता और कुलसचिव प्रो। कमलेश मिश्र की उपस्थिति में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें परीक्षा नियंत्रक प्रो। एनजी पेंडसे, एके महोबिया,प्रो। रामशंकर, प्रो। विवेक मिश्रा, उपकुलसचिव डॉ। दीपेश मिश्रा, मोनाली सूर्यवंशी व डॉ। विशाल बन्ने सहित अन्य मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि आगामी आदेश तक के लिए सभी परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं
एक टिप्पणी भेजें