रविवार को घर में ही रहें--कोरोना वायरस को फैलने की चेन तोड़ने में सहयोग करें संभागायुक्त की अपील

                                                   


जबलपुर। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिये जबलपुर संभाग में प्रशासन द्वारा हर संभव उपाय किये जा रहे हैं ।  संभागायुक्त रवीन्द्र मिश्रा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जनसमुदाय से व्यापक जागरूकता और सहयोग की अपील की है ।


     संभागायुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने तथा समाप्त करने के लिये एक से दूसरे व्यक्ति तक और स्वयं तक इस वायरस को पहुंचने से रोकना ही है । उन्होंने अपील की कि प्रधानमंत्री जी के आव्हान के मद्देनजर रविवार को पूरे दिन हर परिवार और व्यक्ति को अपने निवास में ही रहना चाहिये ।  परस्पर संपर्क से बचना चाहिये ।


     संभागायुक्त ने अपील की रविवार के दिन आम नागरिक स्वप्रेरणा से परिवहन, दुकानें, कार्यालय बंद रखे । एक दूसरे से मिलना, सामुदायिक कार्यक्रम आदि को रोकें ।  आवश्यक वस्तुयें दवा आदि शनिवार को क्रय कर रख लें ।  इस एहतियात के मध्य संयत रहें, घबरायें नहीं, सब मिलकर कोरोना वायरस के प्रकोप को समाप्त करने सहभागी बनें । शासन नागरिकों के लिये हरसंभव मदद के लिये प्रतिबद्ध है ।  संभागायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन ही भीड़ में जाने से बचा जाय ।  व्यक्तियों से संपर्क में आने से प्राय: बचा जाय ।


Post a Comment

أحدث أقدم