रेलवे ने 14 और ट्रेनों को किया रद्द



जबलपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को बढ़ने से रोकने हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे खास तौर पर इसके लिए तैयार हो रहा है। कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। गुरुवार को पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली ऐसी 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जो लंबी दूरी की हैं। रेलवे ने इसके लिए कोई कारण जाहिर नहीं किया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। इसके साथ ही एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने, बुजुर्गों को रेल यात्रा नहीं करने और साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने संबंधित जानकारी दी गई है। रेलवे द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो रेल यात्रा से बचें। रेलवे ने गाड़ी संख्या 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज स्पेशल 25 मार्च को गुवाहाटी स्टेशन पर समाप्त व 28 मार्च को गुवाहाटी स्टेशन से शुरू होगी।



ये ट्रेन रद्दः


-12401 कोटा-देहरादून एक्सप्रेस 31 मार्च तक


-12402 देहरादून-कोटा 31 मार्च तक


-19663 इंदौर-खजुराहो 31 मार्च तक


-19664 खजुराहो-इंदौर 31 मार्च तक


-82401/3 वाराणसी-इंदौर 31 मार्च तक


-82402/4 इंदौर-वाराणसी 31 मार्च तक


-82355 पटना-मुंबई जनसाधारण 31मार्च तक


-82356 मुंबई-पटना जनसाधारण31 मार्च तक


-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा पवन 22 मार्च तक


-11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन 24 मार्च तक


-15560 अहमदाबाद-दरभंगा 20 मार्च को


-15559 दरभंगा-अहमदाबाद 25 मार्च तक


-12791 सिकंदराबाद-दानापुर 26 मार्च तक


-12792 दानापुर-सिकंदराबाद 26 मार्च तक


Post a Comment

और नया पुराने