सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में लापता 14 जवानों के मिले शव


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके से बड़े नक्सली हमले की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बीते शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सेना के 17 जवान शहीद हो गए। मुठभेड के दौरान लापता हुए 14 जवानों के शव लगभग 20 घंटे की सर्च के बाद मिले। हमले को दौरान सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन जवानों के शहिद होने की पुष्टि बीती रात ही हो गई थी। 


बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की पुष्टि
इस दौरान नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में शहीद 12 जवान डीआरजी के और पांच एसटीएफ के जवान शामिल हैं। नक्सलियों ने हमले के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर जवानों की 12 एके-47 समेत 15 हथियार भी लूटकर भाग गए। इस पूरी घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की है। 


पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने जवानों को की श्रद्धांजलि अर्पित
इस पूरी घटना पर  मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'सुकमा में नक्सली हमले में कई वीर सपूतों के शहीद होने के समाचार से अत्यंत दुःखी हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं! विनम्र श्रद्धांजलि! देश अपने सपूतों के बलिदान को नहीं भूलेगा, इन दरिंदों को सबक सिखायेगा।'


Post a Comment

और नया पुराने