उत्तरप्रदेश: कोरोना के डर से UP के 15 जिले हुए लॉकडाउन, 31 तक नहीं चलेंगी बसें

 


देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उत्तरप्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के 15  जिलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने की घोषणा की है। इसके अलावा आने  वाली 15 मार्च तक उत्तरप्रदेश की सभी रोडवेज बसों को भी बंद किया जाएगा। जिन शहरों में लॉकडाउन किया जाएगा उनमें गाजियाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, बाराबंकी, बरेली, नोएडा, लखनऊ इलाहाबाद, जैसे 15 जिले पूरी तरह बंद रहेंगे।  


महाराष्ट्र में धारा 144 लागू
बता दें इससे पहले कोरोना वायरस के कारण पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने कोरोना के चलते इस धारा को लागू किया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। महाराष्ट्र में अब एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते।   


 31 मार्च तक बंद हुई रेल सेवा
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया। आज रेलवे बोर्ड की बैठक हुई जिसमें कोरोना का कहर देखते हुए 31 मार्च तक के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि 22 मार्च की आधी रात से मालगाड़ियों को छोड़कर 31 मार्च तक कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। इसके अलावा कोलकाता में भी सोमवार से मेट्रो नहीं चलेगी। वहीं मुंबई की सभी उपनगरीय ट्रेनें आज रात से 31 मार्च तक बंद रहेंगी। आला अफसरों की मीटिंग के बाद रेलवे ने ये फैसला लिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post