वेनेजुएला के राष्ट्रपति का एलान- कोरोना से बचने के लिए Collective Quarantine मात्र विकल्प
वेनेजुएला में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए योजना बनाई जा रही है कि वहां पर एक साथ लोगों को क्वारंटाइन (collective quarantine) किया जाए।
कराकस। वेनेजुएला में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए योजना बनाई जा रही है कि वहां पर एक साथ लोगों को क्वारंटाइन (collective quarantine) किया जाए। वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रविवार को आदेश दिए थे कि कोराना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी लोग घर से काम करेंगे। साथ ही वेनेजुएला की राजधानी कराकस और 6 राज्यों में लोगों को घर पर रहने के आदेश दिए थे।
राष्ट्रपति के मुताबिक, वह योजना बना रहा हैं कि वेनेजुएला में एक साथ लोगों को क्वारंटाइन किया जाए। इसमें परिवहन, हेल्थ और फूड डिलिवरी क्षेत्र को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक वहां पर 7 नए मामले और सामने आए हैं। यानी कोरोना के मामले 17 हो गए हैं। लोगों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक साथ क्वारंटाइन करने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
उन्होंने एक टीवी चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम में अपने बयान में कहा कि हम या तो लोगों को एक साथ क्वारंटाइन करें नहीं तो यह महामारी देश को बर्बाद कर सकती है। आर्थिक परेशानियों का सामने कर रहे इस देश की तरफ में कोरोना के पहले दो केस सामने आए थे। उन्होंने कहा कि हमें चिंता की यह वायरस पूरे देश में धीरे-धीरे ना फैल जाए। इसको ध्यान में रखते हुए collective quarantine पर विचार किया जा रहा है।
إرسال تعليق